Site icon GIRIDIH UPDATES

दुर्गा पूजा को लेकर गांधी चौक से तिरंगा चौक तक के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

Share This News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक टीम सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय व नगर निगम कार्यालय पहुंच कर गांधी चौक से तिरंगा चौक के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त बनाने से संबंधित एक आवेदन सौंपा गया। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि कुछ दिनों पहले नगर निगम व अनुमंडल कार्यालय द्वारा बड़ा चौक पर जाम की स्थिति ना हो उसको लेकर पूरे रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया था। उस समय से तमाम सब्जी व फल विक्रेता गांधी चौक से तिरंगा चौक तक जाने वाली सड़क पर दुकान लगा रहे हैं। वही गुरुवार से नवरात्रि पूजन भी प्रारंभ हो रहा है।

मालूम हो कि इस रोड में छोटकी दुर्गा मंदिर और बड़की दुर्गा मंदिर स्थित रहने के कारण दोनों स्थानों पर बड़ी ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती है। विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री राजेश कुमार राम ने बताया कि दोनों स्थलों पर पूजन कार्य होने के कारण नवरात्र के पहले दिन से ही भक्तों का जुटान काफी संख्या में मंदिरों में होता है। ऐसे में मंदिर के बगल में सब्जी और फल के दुकान होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होगी वहीं श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोनों कार्यालयों में आवेदन के माध्यम से उक्त रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाने की अपील की है।

Exit mobile version