Site icon GIRIDIH UPDATES

शांति समिति की बैठक में सादे समारोह के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

आगामी दुर्गा पूजा शांति पूवर्क एवं कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन कर मनाने को लेकर जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार ने की बैठक में पुलिस इंसपेक्टर नवीन कुमार सिंह थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के अलावे कई पंचायत से समाजसेवी, राजनीतिक एवं दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान पुलिस इंसपेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा त्योहार में डीजे, साज सज्जा, तोरण, लाइटिंग व थीम पंडाल आदि पर प्रतिबंधित रहेगा। कहा कि सिर्फ सादे समारोह में पूजा अर्चना की जायेगी। मेला, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

मौके पर उप प्रमुख चंद्रशेखर राय ने कहा कि इस बार भी कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा दिया गया दिशा निर्देश को हमलोग पालन करेंगे और सभी को पालन करने के लिए कहेंगे। वही बैठक में सच्चिदानंद सिंह, राजेंद्र राय, सदानंद साव, महेंद्र यादव, असगर अली, महेशर इमाम, केदार यादव, नंद किशोर यादव, रंजीत साव, रंजीत राम, सुधीर सिंह ,दीपक भट ,संजय हाजरा ,अमीत कुमार , के अलावे पत्रकार सुधीर दिवेदी, सुभाष पंडा, सुधीर सिन्हा, सुनील वर्मा, रवि राजा, शुभम सौरभ, बद्री यादव, ललन कुमार ,विकाश यादव, सहित दर्जनों लोगों की उपस्तिथि रही।

Exit mobile version