गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ व नगर उप आयुक्त राजेश प्रजापति ने शहर में हो रहे दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर विभिन्न पूजा मंडपों और मंदिरों में जाकर वहां के व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान गिरिडीह विधायक ने कहा कि आज से नवरात्र शुरू हुई है जिसे लेकर सभी मंडप में जाकर साफ-सफाई, बिजली समेत अन्य सुविधाओं को देखा जा रहा है। जिससे यहां आने वाले भक्तों को माता के दर्शन हो सके वहीं प्रभारी मेयर ने बताया कि सड़क से लेकर सभी मंदिरों में सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही बिजली व पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
इधर उपनगर आयुक्त ने मंदिर के अध्यक्ष/सचिव से कोविड के नियम का पालन करने की बातें कही जिससे इस भयावह बीमारी से आम जनों को सुरक्षित रखा जा सके। वहीं मौके पर उपस्थित नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, गौरव कुमार, अभय सिंह, प्रदोष कुमार, टुन्ना सिंह, शोभा यादव, सुमन राय, राम जी यादव समेत अन्य उपस्थित थे।