गिरिडीह झारखण्ड

दुर्गा पूजा को लेकर गिरिडीह एसपी-डीसी समेत जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूजा पंडालो व मंडपों का निरीक्षण किया

Share This News

दशहरा पर्व/दुर्गा पूजा के निमित्त विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आज उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा विभिन्न दुर्गा पंडालों यथा:- दुर्गाबारी दुर्गा मंदिर, पचंबा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बोडो, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, अलकापुरी, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नंद नगर (भंडारीडीह), सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, पपरवाटांड़, सुरो सुंदर इंस्टीट्यूट पूजा समिति, स्टेशन रोड, श्री श्री आदि दुर्गा मंडप काली मंडा, छोटकी काली मंडा, बरमसिया के विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों व अन्य पंडालों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्यौहार मनाए। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना आवश्यक रुप से सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही दुर्गा पूजा मनाया जाय। दुर्गा पूजा पंडालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पूर्ण रुप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आमजनों की सुरक्षा के साथ-साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न हो सके तथा दुर्गा पूजा पंडालों के आस पास ज्यादा भीड़ न लगे, इसका खास ध्यान रखें।