गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह में माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर मूवमेंट ड्रोन कैमरे में होगी कैद, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Share This News

गिरिडीह में सरस्वती माँ की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कहीं कोई अनहोनी घटना नहीं घटे इसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। प्रशासन द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

जिला और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, शिव मुहल्ला, मौलाना आज़ाद चौक, कालीबाड़ी चौक सहित कई स्थानों में नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से छत आदि की निगरानी की गई।

इस दौरान ड्रोन कैमरे द्वारा छत आदि जगहों पर देखा गया कि कहीं किसी के छत पर ईंट पत्थर या कोई हथियार तो नहीं रखा है। नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि माता सरस्वती के प्रतिमा के विसर्जन के दौरान गिरिडीह के हर एक चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। कोई अगर विवादित पोस्ट सोशल मीडिया आदि जगहों पर वायरल करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।