Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: डीवीसी के द्वारा लगातार बिजली कटौती जारी, आज से लोगों को मात्र 12 घंटे उपलब्ध हो पाएगी बिजली

Share This News
बिजली कटौती मामले को लेकर अभी तक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड हरकत में नहीं आए हैं। डीवीसी की ओर से राज्य के 7 जिलों में बिजली कटौती करना शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत गिरिडीह जिले भी शामिल है। डीवीसी के अल्टीमेटम के अनुसार 4 जनवरी यानी आज से 50 फीसदी बिजली की कटौती की जाएगी। जिसमें अब इन साथ जिलों को मात्र 12 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो पाएगी। मालूम हो कि 18 दिसंबर को डीवीसी की द्वारा यह जानकारी दी गई थी।
लेकिन इस मामले को लेकर जेबीवीएनएल की ओर से गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसका खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से डीवीसी का डेढ़ सौ करोड़ रुपये पूर्व से बकाया है। जिसमें मात्र 50 करोड़ रुपए ही अभी तक डीवीसी को भुगतान किया गया है। बकाया राशि अभी भी रहने के कारण बिजली कटौती में गतिरोध कायम है। यदि इस मामले को जल्द ही संज्ञान में नहीं लिया जाता है तो 10 जनवरी से इसमें बढ़ोतरी करते हुए 60% बिजली कटौती की जाएगी।
Exit mobile version