Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कई वाहन जप्त

Share This News
मिनी लॉकडाउन के नए नियम को लेकर रविवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इस क्रम में बड़ा चौक,टावर चौक, भंडारीडीह, मकतपुर चौक, बरमसिया मोड़,कालीबाड़ी चौक समेत स्थानों पर पुलिस का सख्त पहरा नजर आया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने अब कड़े निर्देश जारी कर दिया है। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन कराने को लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और डीएसपी संजय राणा शहर के अलग-अलग इलाको में घूम-घूम कर बगैर ई-पास के बाजार में घूमने वाले लोगों को पकड़ कर सख्त हिदायत दी।
इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व डीएसपी संजय राणा ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन कराया जा रहा है। जो भी लोग गाइडलाइंस का उलंघन करते हुए पकड़े जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इधर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि आज लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के मामले में नगर थाना गिरिडीह ने 12 मोटरसाइकिल समेत एक स्कूटी और एक चार पहिया वाहन को जप्त कर इनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।
Exit mobile version