गिरिडीह झारखण्ड

घटवार जाति पर विवादित टिप्पणी करने के विरोध में झामुमो विधायक चमरा लिंडा का पुतला दहन

Share This News

गिरिडीह के टावर चौक में घटवार ,घटवाल आदिवासी महासभा गिरिडीह जिला कमेटी के बैनर तले विवादित टिप्पणी के विरोध में झामुमो विधायक चमरा लिंडा का पुतला दहन किया गया। इस पूर्व झंडा मैदान से एक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला व पुरुष शामिल हुए। बताया गया कि कि 16 फरवरी को बिशनपुर विधायक चमरा लिंडा ने घटवार जाति के प्रति विवादित टिप्पणी किया था। विधायक ने आदिवासी अधिकार महारैली में घटवार समाज को किसी भी सूरत में आदिवासी सूची में शामिल नहीं किए जाने से संबंधित प्रतिक्रिया व्यक्त किया था। इस बयान के बाद घटवार समाज में काफ़ी आक्रोश है।

रैली के माध्यम से समाज के लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस तरह के बयान बाजी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। समाज के जिला अध्यक्ष ठाकुर देव राय ने कहा कि घटवार ऐतिहासिक जनजाति है जिनका नाम दशकों से चला आ रहा है। बताया गया कि 33 जातियों में 11वां स्थान घटवार का है। विधायक चमरा लिंडा द्वारा घटवार समाज के प्रति इस तरह के विवादित बयान हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि विधायक चमरा लिंडा जल्द से जल्द अपनी इस गलती के लिए माफी मांगे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर रामेश्वर राय, विजय कुमार राय, दुर्गा सिंह, भुनेश्वर राय ,रोहित राय ,राजेंद्र राय ,राजा राय ,संतोष राय ,विजय राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।