गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया कि दिनांक 19.10.2021 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्योहार (पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन) मनाया जाना है। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा चांद के दृष्टिगोचर होने पर मनाई जाती है। पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर बनाए जाने वाले इस त्यौहार में मोहल्ले में तकरीर, मिलाद, फातिहा, नात-ए-कलाम, आदि कार्यक्रम किए जाते हैं।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाले त्योहार व कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। इस दौरान फेस मास्क की अनिवार्यता, साफ सफाई, 2 गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें।