Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह उपायुक्त ने ईद के अवसर पर घरों में इबादत और इफ्तार करने की अपील की

Share This News
बड़ी रहमतों व बरकतों के पवित्र माह रमजान (ईद पर्व) को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं व समाज के लोगों से पवित्र रमजान माह (ईद पर्व) के दौरान अपने घरों में रहकर नमाज, नफील नमाजों व कुरान की तिलावत करने का आग्रह किया है।
इसके अलावे वर्तमान में वक्त का तकाजा और कोरोना वायरस के खतरे को लेकर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें।
इस वैश्विक आपदा के समय सभी के लिए आवश्यक है कि रमजान (ईद पर्व) के मौके पर इबादत अपने घरों में ही रह कर करें। साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए अपनो घरों में पर्व मनाएं, जिला प्रशासन का सहयोग करे।
Exit mobile version