गिरिडीह के प्रसिद्ध संस्थान बज़्म-ए- अदब एवं फरोग़- ए- अदब के बैनर तले एक शानदार मुशायरा एवं कवि सम्मेलन एक शाम ग़ालिब के नाम आयोजन कोल्डीहा गिरिडीह में किया गया। इस की अध्यक्षता त्रितीय मासिक “रंग” धनबाद के सम्पादक डॉक्टर इक़बाल हुसैन ने की, जब कि मंच संचालन मो० सरफराज चांद ने ( सचिव फ़रोग ए अदब) की! इस मुशायरा में उपस्थित सभी कविगण ने अपने अपने कविता के माध्यम से मिर्जा ग़ालिब की जीवनी पर व्यख्या किया! कार्यक्रम की शुरुवात मेराज आलम मेराज के नात शरीफ से हुई इस के शेरो शायरी का आगाज़ हुआ
इस में मुख्य रूप से हाजी कलीमुद्दीन गोहर,हाजी मशकूर मैकश, मास्टर मो० अखतर अंसारी, मुख्तार हुसैनी, तसव्वुर वारसी, शमीम अखतर शमीम, मुबारक, हुसैन काविश, सरफराज चांद, नेजाम उद्दीन जहुरी, रेयाज अहमद शम्स,सलीम परवाज़, राशिद जमील, अकरामुल हक वली, जावेद हुसैन जावेद, आदि ने एक से बढ़कर एक कविता एवं ग़ज़ल पढ़ कर श्रोताओं को खुब आनन्दित किया!
अन्त अध्यक्ष महोदय ने हज़रत ग़ालिब की ज़िंदगी पर रौशिनी डाली और फरोग एअदब और बज़म ए अदब गिरिडीह और शायरू की खूब तारीफ भी की और सभी को साथ मिलकर अदब की आगे लेजाने की नसीहत भी की उस के बाद मास्टर अख्तर ने दोनों अदारो के तरफ से डॉक्टर इक़बाल और सभी कवियों एवं शायरों का शुक्रिया अदा करते मुशायरा प्रोग्राम की समाप्ति घोषणा धन्यवाद के साथ की।कार्यक्रम को सफल बनाने मे रयाज़ शम्स और एकरामूल हक़ वली का भरपुर सहयोग रहा।