गिरिडीह झारखण्ड

घरेलू हिंसा को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share This News

आज गिरिडीह परिसदन भवन में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि घरेलू दायरे में हिंसा को घरेलू हिंसा कहा जाता है। किसी महिला का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, मौखिक, मनोवैज्ञानिक या यौन शोषण किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाना जिसके साथ महिला के पारिवारिक सम्बन्ध हैं, घरेलू हिंसा में आता है। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा की कानूनी परिभाषा “घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिला संरक्षण अधिनियम की धारा, 2005” घरेलू हिंसा को पारिभाषित किया गया है।

जिसके तहत क्षति पहुँचाना या जख्मी करना या पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य, जीवन, अंगों या हित को मानसिक या शारीरिक तौर से खतरे में डालना या ऐसा करने की नीयत रखना और इसमें शारीरिक, यौनिक, मौखिक और भावनात्मक और आर्थिक शोषण शामिल हैं या दहेज़ या अन्य संपत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति की अवैध मांग को पूरा करने के लिए महिला या उसके रिश्तेदारों को मजबूर करने के लिए यातना देना, नुक्सान पहुँचाना या जोखिम में डालना या पीड़ित या उसके निकट सम्बन्धियों पर उपरोक्त वाक्यांश (क) या (ख) में सम्मिलित किसी आचरण के द्वारा दी गयी धमकी का प्रभाव होना; या पीड़ित को शारीरिक या मानसिक तौर पर घायल करना या नुकसान पहुँचाना” है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिकायत किया गया कोई व्यव्हार या आचरण घरेलू हिंसा के दायरे में आता है या नहीं, इसका निर्णय प्रत्येक मामले के तथ्य विशेष के आधार पर किया जाता है।