Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के महेशलुंडी पंचायत में बुजुर्ग, असहाय सम्मान समारोह सह कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Share This News

गिरिडीह के महेशलुंडी पंचायत के अंतर्गत बुजुर्ग असहाय विकलांग सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सिखों के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक जिन्होंने अन्याय धर्म के विरुद्ध लड़ते-लड़ते अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया उनके बलिदान को याद कर लोगों ने उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भूतपूर्व मुखिया राम लखन पांडे, समाजसेवी मनोज साव, पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, अनिल साव, किशोर साव, प्रमोद साव आदि मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी बुजुर्ग असहाय विकलांग लोगों को सम्मान के साथ बैठा कर मुखिया ने उनके समस्याओं को सुना और सह प्रेम एक-एक गुलाब का फूल एवं बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल देकर सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवनाथ साव ने कहा कि वर्तमान में वृद्ध सम्मान पेंशन नहीं मिलने से बुजुर्गों के साथ एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है और साथ ही सरकार द्वारा दिए जाने वाले कंबल भी अभी तक मुहैया नहीं कराया गया है जो की चिंता का विषय है,

कहा कि हमारे द्वारा यह एक प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजन कर अपने मित्रों के सहयोग से जो बन पड़ा वह हम सह प्रेम भेंट कर समाज के लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं कि समाज में असहाय गरीब गुरवा लोगों की मदद हमेशा बढ़-चढ़कर करनी चाहिए ताकि कभी भी गरीब असहाय लोग अपने आप को कमजोर और अकेला महसूस ना करें। वहीं कार्यक्रम में मौजूद अतिथि राम लखन पांडे, अमरनाथ सिन्हा, मनोज साहू ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम में मौजूद लगभग 800 लोगों के बीच कमल का वितरण किया गया जो कि इस ठंड में बहुत ही सराहनीय है

कहा कि अन्य समाजसेवियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब असहाय की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनूप कुमार साव, वासुदेव दास, जगदीश दास, देवानंद दास, अनिल ठाकुर, रमेश कंधवे, राहुल प्रशाद साव, राजेंद्र हजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद चांद,मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद रहमान, जितेंद्र साव,लखन ठाकुर समेत कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version