झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे की वोटिंग मंगलवार को दोपहर तीन बजे खत्म हो गयी। मतदान के अंतिम समय तक तीनो प्रखंड में 72.79 फीसदी मतदान रिकॉर्ड दर्ज किया गया। तीसरे चरण में गिरिडीह जिले के सरिया, बिरनी, धनवार में 86 मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के 110 पद,
जिला परिषद के 11 व वार्ड सदस्य के 1101 वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गयी। इधर, शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। ग्रामीण भी बेखौफ होकर वोटिंग करते दिखे। तीसरे चरण की काउंटिंग 31 मई को है।
जिसमे गिरिडीह के धनवार में 72.29, तो बिरनी में 74.13 और सरिया में 71.99 फीसदी मतदान हुआ।