Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त ने बज्रगृह एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, 986 मतदान केंद्रों पर चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी

Share This News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित बगोदर प्रखंड स्थित स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चतुर्थ चरण के मतदान हेतु प्रखंड क्षेत्र के लिए बने वज्रगृह, मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गए सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया। कहा कि बज्रगृह की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। बज्रगृह व मतगणना स्थल के पास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

साथ ही अधिकारियों और मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश के रास्तों के साथ उम्मीदवारो के आनेजाने के रास्तों को भी चिन्हित किया गया है। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गुड़गुड़ियाटांड़ मतदान केंद्र एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोंदलो का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सभी बूथों पर आरंभ हो चुके हैं। मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई।

इस दौरान ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक निर्धारित है इस समय अवधि में अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Exit mobile version