गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में इलेक्ट्रिक साइकिल का डीडीसी ने किया वितरण, साइकिल चला कर उठाया आनंद

Share This News

गिरिडीह : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और शहरी क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए सीएससी गिरिडीह के द्वारा इलेक्ट्रिक साइकिल का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज समाहरणालय के समक्ष 18 लोगों के बीच इलेक्ट्रिक साइकिल का वितरण किया गया. इसी बाबत डीडीसी शशि भूषण मेहरा ने बताया कि यह एक बेहतर साइकिल है जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. बताया कि बढ़ते पेट्रोल के बढ़ते मूल्य के बाद जिस तरह से इस साइकिल का निर्माण किया गया है वह काफी बेहतर है. लोग इसका खूब आनंद ले सकते है. बताया कि इस साइकिल में त पेट्रोल लगेगा ओर न ही इसे चलाने में किसी तरह की परेशानी होगी.

इस बाबत सीएससी रांची से आये सीईओ शंभु सिंह ने बताया कि पूरे झारखंड में 100 साइकिल आयी है जिसमे गिरिडीह में 18 साइकिल का वितरण सीएससी ईस्ट जॉन के कर्मियों के बीच किया गया. बताया कि कर्मियों को प्रखंडो में या अन्य इलाकों में लगे कैम्प में जाने के दौरान इस साइकिल के मिल जाने के बाद काफी सहूलियत होगी. बताया की इस बैट्री को एक बार चार्ज करने पर 45 से 65 किलोमीटर तक सफर आराम से कर सकते है. इस दौरान मुख्य रूप से प्रबंधक रमेश कुमार ,पप्पू कुमार, सतीश कुमार, कलीम अंसारी समेत सीएससी के कई कर्मी मौजूद थे.