झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है. आज गुरूवार को बिजली की नयी दरों का ऐलान किया जाएगा. विधुत नियामक आयोग की प्रेस वार्ता आज होगी. जिसमें बिजली के नये टैरिफ़ की घोषणा की जाएगी.
बता दें, बिजली सात रूपये प्रति यूनिट तक महँगी हो सकती है. विद्युत नियामक आयोग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो घरेलू उपभोक्ताओं पर फिलहाल ज्यादा भार देने की योजना नहीं है, लेकिन व्यवसायिक कनेक्शन के बिजली दर में बढ़ोतरी की जा सकती है. बता दें,
कि राज्य बिजली वितरण निगम की वित्तीय वर्ष बिजली दर 2019-20 में बढ़ी थी. इसके बाद कोरोना के कारण से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई. बिजली दर पिछले तीन वर्षों से नहीं बढ़ी है.