गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच हुआ इनकाउंटर, दो घायल दोनों की स्थिति गंभीर धनबाद रेफर

Share This News

गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के तिनकोनिया कोलीमारन में बीती रात अपराधियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गया. इस घटना में दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें 2 लोग घायल है बताया जाता है कि घायलों में एक अपराधी और एक चालक शामिल है.

हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को डुमरी थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधिक किस्म के लोग चार पहिया वाहन से इलाके में भ्रमण कर रहे हैं.

इसी के बाद डुमरी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उक्त वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद अपराधियों की गाड़ी मुफस्सिल थाना इलाके के कोलिमारामन में पहुंची जंहा अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. इस घटना में एक चालक और एक अपराधी को गोली लगने की बात बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.