विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गिरिडीह उपायुक्त ने किया पौधारोपण, रोटरी ग्रेटर ने आयोजित किया पौधारोपण का कार्यक्रम
giridihupdatesComments Off on विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गिरिडीह उपायुक्त ने किया पौधारोपण, रोटरी ग्रेटर ने आयोजित किया पौधारोपण का कार्यक्रम
Share This News
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गिरिडीह रोटरी ग्रेटर के द्वारा एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह के बक्शीडीह में किया गया। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा उपस्थित थे। इस दौरान गिरिडीह उपायुक्त ने रोटरी ग्रेटर के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रेटर के सदस्यों ने बक्शीडीह डैम के करीब छुछन्दों नदी के किनारे अलग-अलग तरह के 200 पौधे लगाए। इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रोटरी ग्रेटर के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की और जिला प्रशासन की तरफ से मदद का भरोसा भी दिया। वहीं रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष सीए प्रकाश दत्ता ने बताया कि बक्शीडीह गांव से बह रहे छुछन्दों नदी के किनारे 5000 पौधे को लगाने का संकल्प लिया गया है, जिसकी शुरुआत आज 200 पौधे लगाकर की गई है।
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश दत्ता के अलावा सचिव सनी वाधवा, प्रोजेक्ट चैयरमेन बिकाश सिन्हा, अनिल गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद, रंजीत लाल, मनीष गुप्ता , दीपक संथालिया, ज्योति प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र तरवे, राणा सामंथा, कन्हैया विश्वकर्मा, अनिल मिश्रा, दीपक चीरानिया, गौतम कुमार, विकाश शर्मा, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के सहायक जिलापाल लखी प्रसाद गौरिसरिया, रोट्रेक्ट ग्रेटर युवा के निशान्त गुप्ता, अजय ठाकुर, राहुल कुमार समेत कई सदस्य भी मौजूद थे।