गिरिडीह नगर निगम में इन दिनों करोड़ों की लागत से खरीदे गए कई उपकरण प्रयोग न होने से बर्बाद हो रहे है। इसे लेकर माले नेता राजेश सिन्हा ने गिरिडीह उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया है और जांच कर कार्यवाई करने के लिए अपील किया है। इतना ही नहीं उन्होंने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
उन्होंने कहा कि नगरनिगम द्वारा तीस से चालीस करोड़ रुपए का नगर की सफाई के आधुनिक मशीन खरीदकर छ महीने से बर्बाद होने के लिए पुराने नगरनिगम में बिना इस्तेमाल का रख दिया गया है। ऐसे में उनका सवाल है कि जब उपकरणों का प्रयोग करना था ही नहीं तो आखिर उन्हें खरीदा क्यों गया और पैसों को बर्बाद क्यों किया गया। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे दोषी कौन कौन है इसकी भी जांच करने की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के द्वारा जो पानी नल के द्वारा पिलाया जा रहा है उस पानी की जांच के लिए भी आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के द्वारा सुबह शाम पानी नहीं दिया जाता है और झूठा बिल बना दिया जाता है। शहरी क्षेत्र में जो पानी पिलाया जा रहा है वह पानी भी गंदा होता है और पीने योग्य नहीं होता है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
इन तमाम मामलों को लेकर नगर निगम उप आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि सभी वाहन और उपकरण समय-समय पर इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि मैनपॉवर और ट्रेंड सोल्जर की कमी है जिसकी वजह से थोड़ी दिक्कतें आ रही है, बावजूद जरूरी पड़ने पर मशीनों को निकाला जाता है और उसका प्रॉपर इस्तेमाल किया जा रहा है। उप आयुक्त ने आगे ये भी कहा कि ट्रेंड सोल्डरों की संख्या बढ़ाने को लेकर स्थानीय विधायक से बात की जा रही है जल्द ही समस्या का समाधान होगा और सभी मशीनों का फूल फ्लेज में इस्तेमाल शहर की साफ सफाई के लिए की जाएगी।