मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड मेडिको सिटी की स्थापना को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम ने झारखंड मेडिको सिटी की कंसल्टेंसी एजेंसी अर्नेस्ट एंड यंग का प्रेजेंटेशन देखा.
उन्होंने कहा कि रिनपास की जमीन पर पीपीपी मॉडल पर झारखंड मेडिको सिटी स्थापना प्रस्तावित है. ऐसे में जमीन का उचित इस्तेमाल हो. निवेशकों को उनकी जरूरत के हिसाब से अस्पताल निर्माण के लिए जमीन दी जाये.
यहां पहले चरण में कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोलॉजी, ओपेथोमोलोजी, पल्मनोलॉजी, मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ केयर, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, नेफ्रोलॉजी तथा यूरोलॉजी से संबंधित मल्टी स्पेशियालिटी सर्विस उपलब्ध होगी. इस पर चार से पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. 76 एकड़ में मेडिको सिटी का निर्माण होगा.