गिरिडीह

अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, भट्टी समेत जावा महुआ को किया नष्ट

Share This News

गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब चुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में घोड़थंबा थाना क्षेत्र के बलहरा गांव में स्थानीय पुलिस, सशस्त्र बल और गृह रक्षक के जवान के सहयोग से अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में चलाया गया।

इस दौरान तीन स्थानों पर छापेमारी कर 1450 किलोग्राम जावा महुआ और 75 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया है। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने महुआ शराब बनाने वाली भट्टी समेत अन्य उपकरण को भी नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान संचालक मौके पर से फरार हो गया। उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि इसमें संलिप्त दो लोगों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि किसी भी सूरत पर अवैध शराब धंधा नहीं चलने दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब की भट्टीयों को ध्वस्त करना, इसमें शामिल कारोबारीयों को पकड़ना और अवैध शराब के निर्माण और बिक्री रोकने को लेकर है। उन्होंने अवैध शराब गतिविधि संचालन की रोकथाम को लेकर एक नंबर 9905750037 जारी किया है। जिसमें लोग आसानी से अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब गतिविधि संचालन की जानकारी दे सकते हैं। कहा कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply