गिरिडीह झारखण्ड

श्री रबर फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा मजदूरो को हटाए जाने के मामले को लेकर माले गंभीर

Share This News

माले नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में जय श्री रबर फैक्ट्री से हटाए गए मजदूर के हक की लड़ाई लड़ी जा रही है,इधर लेबर ऑफिस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, एल एस रवि जी ने लेबर से पूरा डिटेल्स लिया है और फैक्ट्री मालिक के प्रतिनिधि मेनेजर अरुण शर्मा को बैठा के समझौता का बात किए,किंतु कलकत्ता में रह रहे फैक्ट्री मालिक के अड़ियल रवैया के कारण बात बार बिगड़ जा रही है,सिन्हा ने कहा की आज मजदूर उनके घर आए तो फैक्ट्री मालिक जो कोलकाता में रहते है,उनसे मजदूरों के सामने फोन पर बात की तो टाल मटोल कर बात कर रहे है,इस बीच फैक्ट्री के मेनेजर अरुण शर्मा से बात हुई है,उन्होंने कहा की जल्द फैक्ट्री मालिक से बात कर सारी बातों को अवगत कराएंगे।
श्री सिन्हा ने कहा की यदि जल्द मजदूरों का हक नहीं मिलता है तो,18 जनवरी को फैक्ट्री में माले ताला जड़ेगा,कोई भी माल और फैक्ट्री कर्मी को न आने दिया जाएगा न जाने दिया जाएगा,इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से एसडीएम गिरिडीह को माले एक आवेदन देगा,सिन्हा ने कहा कि फैक्ट्री को मजदूर चलाते है,किंतु गिरिडीह में 10% फेक्ट्री मालिक मजदूरों का मजबूरी का फायदा उठाते है,मजबूरी में गलत गलत लिखवा लेते है उसी लिखावट को कानूनन पेस करते है,ऐसे मालिक को चिन्हित कर के जिला में उजागर करने की जरूरत है,

कई फैक्ट्री के मजदूर के साथ ऐसा हो रहा है,मजदूरों से श्री सिन्हा का कहना है कि मेंबर बने,हम आपके हक की लड़ाई लड़ेंगे,जहां भी मजदूर काम करते है,वह सरकार के नजर में है कि नहीं यह भी देखने का काम विभाग का है,18 जनवरी को अनिश्चित कालीन के लिए ताला जड़ेंगे,श्री सिन्हा करेंगे अगुवाई।
आज उपस्थित थे श्याम सुंदर हजाम,शिव कुमार राणा,अरुण महतो,गिरधारी महतो,बजरंगी दास, अशोक दास, टीप नारायण दास,सुजीत नाग,रसिक मरांडी,बाबूलाल मरांडी,महेंद्र शर्मा,काली पासवान,बोधी दास आदि उपस्थित थे।