Site icon GIRIDIH UPDATES

अरगाघाट स्थित पानी टंकी फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल एक मजदूर की हुई मौत

Share This News

गिरिडीह के अरगाघाट स्थित पानी टंकी फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में घायल चार कर्मियों में से एक की मौत बुधवार को इलाज के दौरान बोकारो में हो गई। घटना से मृतक गुड्डू ठाकुर के गांव महेशमुंडी में मातम पसर गया।

मामले की सूचना मिलते ही मुखिया हरगौरी साहू, सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव, विरेंद्र मंडल, गणेश ठाकुर, राजेंद्र कुमार, अविनाश समेत अन्य कई लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मिले और सभी का ढांढस बंधाया।

इधर घटना को लेकर माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा कि रिहायशी इलाके में असुरक्षित ढंग से फैक्ट्री चलाने का खामियाजा एक मजदूर को भुगतना पड़ा है। इन्होंने फैक्ट्री संचालक से उचित मुआवजा देने की मांग की और घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Exit mobile version