श्याम सेवा समिति गिरिडीह के द्वारा तीन दिवसीय फागुन महोत्सव को लेकर आज शहर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम मंदिर से निशान लेकर गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गों का भर्मण किया और वापस मंदिर पहुंचकर बाबा को निशान अर्पण किया। इस दौरान जगह जगह निशान लेकर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच पुष्प वर्षा की गई वहीं जैन युवा संगठन के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच पानी, लस्सी, जूस का वितरण किया गया।
इस दौरान निशान यात्रा में सेवा समिति के राकेश मोदी, धुर्व संथालिया, प्रमोद अग्रवाल, संजय भूदोलिया, पीयूष मुसद्दी, पवन चुरीवाला समेत कई सदस्य शामिल हुए। श्याम मंदिर से निकले निशान यात्रा में लगभग ग्यारह सौ निशान लिए महिलाओं समेत युवतियां और बच्चों की टोली ने शहर भ्रमण किया।