Site icon GIRIDIH UPDATES

फर्जी कागजात से जमीन रजिस्ट्री का लगा आरोप,भुक्तभोगी परिवार ने हंगामा कर उपायुक्त से की शिकायत।

Share This News

शहर के शिवमुहल्ला निवासी प्रभात कुमार ने मंगलवार को न्यू डीसी आफिस पहुचकर उपायुक्त को आवेदन सौंप कर जमीन संबंधी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।डीसी को सौंपे गए आवेदन में भुक्तभोगी प्रभात ने कहा कि उनके रिश्तेदार रामकुमार राम, भरत राम और शिवकुमार राम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनके पुश्तैनी जमीन को रजिस्ट्री करा लिया है। जबकि सदर अचंल के सीओ ने इस जमीन से जुड़े एलपीसी को पहले ही रद्द करते हुए रजिस्ट्रार को जमीन रजिस्ट्री नहीं करने की अपील की थी।

इसके बाद भी रजिस्ट्रार ने जमीन को रजिस्ट्री कर दिया। भुक्तभोगियों की बात सुनने के बाद डीसी ने मामले की जांच का निर्देश तो दिया। लेकिन रजिस्ट्रार सहदेव मेहरा जमीन को रजिस्ट्री कर चुके थे।लेकिन इसकी जानकारी जब प्रभात गुप्ता को मिली, तो भुक्तभोगी प्रभात के साथ महिलाए समेत परिवार के लोग भी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे। जहां महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। लेकिन रजिस्ट्रार किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। जिससे भुक्तभोगी परिवार बेहद दुखी नजर आए। हालांकि रजिस्ट्रार ने यहां अपनी तकनीकी दलील दी और भुक्तभोगी को सिविल कोर्ट जाने की बातें कहीं।

Exit mobile version