गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बुकिंग के विरुद्ध कार्रवाई, संचालक गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह। फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बुक करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांवा के एक कंप्यूटर दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। हज़ारीबाग़ रोड एवं कोडरमा रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांवा स्थित कंप्यूटर पैलेस नाम के दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के तहत मौके पर से कई कंप्यूटर, पेन ड्राइव एवं अन्य सामान जब्त किया गया है।

इस संबंध में रेलवे पुलिस द्वारा बताया गया कि पर्सनल आई डी से व्यवसायिक उपयोग करने एवं रियल मैंगो नाम के सॉफ्टवेयर का गलत उपयोग करने के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि सॉफ्टवेयर का गलत उपयोग कर अवैध तरीके से रेलवे टिकट काटने की सूचना मिली थी। सूचना के उपरांत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।