गिरिडीह झारखण्ड

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर निगम में बैठक, सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने को लेकर आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट को फटकार

Share This News

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर निगम सभागार में मंगलवार को प्रभारी मेयर प्रकाश राम की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी कार्यों को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई। सिटी मैनेजर मंजूर आलम आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर, सुपरवाइजर सहित स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान बताया गया कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था निगम की पहली प्राथमिकता है। डिप्टी मेयर प्रकाश राम ने बताया कि कई दिनों से सफाई एजेंसी आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत आ रही थी। जिसको लेकर आज की बैठक में आकांक्षा के डायरेक्टर को अपने कार्यशैली में 10 दिनों के अंदर सुधार करने को लेकर स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया गया।

बताया गया कि यदि इन 10 दिनों के अंदर आकांक्षा कार्यशैली में बदलाव नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान बताया गया कि आकांक्षा की सफाई गाड़ी कचरा कलेक्शन को लेकर मात्र 18 से 20 वार्ड तक ही पहुंच रही है। निगम के सभी वार्डों में आकांक्षा की गाड़ी नहीं पहुंचने से उन वार्डों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर भी आकांक्षा को निर्देशित किया गया सप्ताह भर के अंदर सभी वार्डों में कूड़ा कलेक्शन को लेकर गाड़ी भेजी जाएगी। इसके साथ ही बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि शहर के जिस स्थानों पर डस्टबिन नहीं लगाया गया है उन स्थानों पर जल्द से जल्द निगम की ओर से डस्टबिन लगाया जाए। इसके अलावे सफाई से संबंधित सभी सामानों को उपलब्ध कराया जाएं। जानकारी दी गई की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम की ओर से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।