गिरिडीह में शादी के 10 साल बाद भी पति पत्नी के बीच विवाद इतना होता रहा की शनिवार की सुबह विवाहिता रीना देवी का शव उसके ससुराल के कमरे में पड़ा मिला. जबकि मृतका रीना देवी तीन बच्चो की मां थी. तीन बच्चो की मां के मौत का यह मामला गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के जरूआडीह गांव से जुड़ा हुआ है. जहा शनिवार की सुबह रीना देवी का शव मिला, इस दौरान पति राकेश महतो तो फरार हो गया.
जबकि डुमरी पुलिस को अब सारा संदेह आरोपी पति राकेश महतो पर है. लिहाजा, डुमरी पुलिस अब आरोपी पति को दबोचने में जुट गई है. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मृतका का मायके वाले भी उसका ससुराल पहुंचे. तो घटना के बाद पड़ोसी भी राकेश के घर पहुंचे. पड़ोसीयो का भी कहना था की राकेश अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था.
लेकिन क्यों, इसकी जानकारी उन्हे नही है. पिता के द्वारा मां को पीटते देख दो बच्चे विरोध भी करते. तो आरोपी अपने दो बच्चों को भी कई बार गुस्से में पीट दिया करता था. हालाकि मृतका रीना देवी की मौत का कारण जहर के सेवन से होने का बात सामने आया है.तो उसके मायके वालों का आरोप है की दहेज नहीं दिए जाने के कारण ही उसके पति राकेश ने रीना देवी की हत्या कर दिया है.
वैसे जिस वक्त रीना देवी का शव उसके ससुराल में पाया गया, तो उसे तुरंत धनबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहा डॉक्टर ने जांच के क्रम में ही रीना देवी को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुशार आरोपी पति राकेश के साथ रीना देवी की शादी साल 2013 में हुआ था. शादी के वक्त भी मायके वालों ने डिमांड के अनुसार दहेज दिया था. इसके बाद भी उसे शादी के बाद से ही टॉर्चर किया जा रहा था. और शनिवार की सुबह उसका शव पड़ा मिला.