Site icon GIRIDIH UPDATES

बीएड विभाग में फ़ीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने सौपा ज्ञापन

Share This News

गिरिडीह महाविद्यालय में बीएड विभाग के छात्रों ने कुलपति के नाम गिरिडीह के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जिसका नेतृत्व छात्र नेता अमित यादव कर रहे थे अमित यादव ने कहा कि इस सत्र से पहले पूरे 2 साल की बीएड की फीस गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में मात्र 90 हज़ार रुपए थी लेकिन इस सत्र में जिसे बढ़ाकर 1 लाख 30 हज़ार कर दिया गया है। जिसे भरने में अभिभावकों एवं छात्रों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।गिरिडीह कॉलेज में पढ़ने आने वाले ज्यादातर विद्यार्थी गण ग्रामीण परिवेश से आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है।

जिले में एक मात्र सरकारी महाविद्यालय होने के कारण यहाॅं गरीब छात्रों को किसी प्रकार मेरिट के आधार पर नामांकन मिल पाता है क्योंकि जिले में जितने भी प्राइवेट बीएड कॉलेज हैं सभी में काफी फीस होती है, जिस शुल्क को भर पाने में अभिभावक स्वयं को असमर्थ पाते हैं । जिसके कारण मेधावी गरीब छात्रों को मजबूरीवश गिरिडीह कॉलेज में अपना नामांकन करवाना पड़ता है, परन्तु यहाॅं भी एक साथ 40 हज़ार तक की फ़ीस वृद्धि विद्यार्थियों में आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करने पर मजबूर कर रही है। हम लोगों की समस्या को देखते निवेदन है फ़ीस वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाएं नहीं तो हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे मौके पे पूजा कुमारी, स्वाति कुमारी,अनिल कुमार, विवेक कुमार, प्रिय पांडे,अजय वर्मा सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Exit mobile version