Site icon GIRIDIH UPDATES

थाने में हुआ प्रेमी जोड़े का फाइनल ब्रेकअप, पुलिसवालों ने ली राहत की सांस

Share This News

धनबाद के लोयाबाद में एक नया प्रेमी जोड़ा का विवाद थाना पहुँच गया और थाने में ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। प्रेमिका धनबाद के शहरी क्षेत्र की है, और प्रेमी धनबाद के लोयाबाद का है।

दोनों का आपस मे दूर का रिश्तेदार बताया गया। प्रेमिका ने लोयाबाद पुलिस कहा कि प्रेमी मेरे साथ प्यार किया और छोड़ दिया। प्रेमी ने बेवफाई की है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक प्रेमी को थाना ले गया। वहाँ दोनों के बीच खूब तूतू मेमे हुआ। जिसे देख पुलिसवालें भी परेशान हो गए। प्रेमिका ने कहा कि प्रेमी बेवफ़ा है। रिलेशनशिप के दौरान दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहा है।

एक रोज झगड़े के दौरान यह मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया। दिनभर थाना में पुलिस,प्रेमी जोड़ा विवाद में सुलझाने के लिए माथापच्ची करती रही। आखिर में प्रेमी ने तोड़ा गया मोबाइल के बदले नया मोबाइल दे दिया, दोनों के बीच मामला सलट गया, और फिर दोनों का फाइनल ब्रेकअप हो गया, दोनों के वहाँ से जाने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

Exit mobile version