गिरिडीह नगर थाना में चार लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गिरिडीह शहरी टू के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के हुट्टी बाजार निवासी अविनाश केशरी, ऑफिसर कॉलोनी निवासी बिनोद पासवान एवं धरियाडीह निवासी मो. शबीर व जाकिर हुसैन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।