Site icon GIRIDIH UPDATES

फिर स्कूल चलें अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।

Share This News

गिरिडीह- फिर स्कूल चले अभियान के तहत मंगलवार को गिरिडीह शहर स्थित होटल गली में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन भारत ज्ञान विज्ञान समिति व सहयोग यूनिसेफ के तत्वाधान में किया गया । कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा मौजूद थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह कार्यक्रम अति आवश्यक है श्री मेहरा ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए सभी वर्गों को शिक्षित होना होगा। उन्होंने कहा कि देश में नई क्रांति लाने के लिए शिक्षा जरूरी है इस कार्यक्रम के लिए संस्था की सराहना भी की । भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि कोविड-19 जैसे महामारी के कारण बच्चों की शिक्षा में ठहरा आया । उसकी पूर्ति के लिए या कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। श्री चटर्जी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की शिक्षा में आई गिरावट को पूरा करने के लिए समुदाय, जनप्रतिनिधि ,प्रशासन व सरकार को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। समिति के राज्य महासचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सरकार चाहती है उत्कृष्ट विद्यालय और हम विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षा मिले । श्री सिंह ने कहा कि इसी सोच के साथ या कार्यक्रम आयोजित की जा रही है ।

बताया कि गिरिडीह जिला के एग्रो प्रखंड के 70 पंचायतों में यह कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा जिसमें गिरिडीह प्रखंड के 8 पंचायत एवं जमुआ प्रखंड के साथ पंचायतों में सघन रूप से गिरिडीह प्रखंड में 78 विद्यालय एवं जमुआ प्रखंड में 66 विद्यालय में सोशल मोबिलाइजर के द्वारा सभी विद्यालय स्तर पर ज्ञान विज्ञान शिक्षा केंद्र का संचालन किया जाएगा। बाकी 55 पंचायतों में संपर्क अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर संचालन किए जाएंगे। जिसमें ज्ञान विज्ञान, बाल मेला सघन अभियान चलाया जाएगा।

पच्चास हजार परिवारों तक हमारी पहुंच बनेगी जिसके तहत एससी ,एसटी ,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक परिवारों को केंद्र में रखकर यह कार्य किया जा रहा है।कार्यशाला को रामदेव विश्व बंधु, असीम सरकार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, अजीत राय ने संबोधित किया । प्रशिक्षण में मुरलीधर प्रसाद, ज्ञानेश्वर प्रसाद थे। मौके पर बैजनाथ प्रसाद वर्मा, चंद्र गुप्ता, जैनेंद्र कुमार, शिव शंकर प्रसाद, डीएमडी अल गुड़िया, आलम अंसारी, रामप्रसाद राणा, दिवस कुमार, किशोर मुर्मू, मालती सोरेन, समेत कई लोग मौजूद थे ।

Exit mobile version