गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के मोहनपुर जेल के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लगी ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग लगी। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि पम्प में कार्यरत कर्मियों में हड़कंप मच गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से आग की लपटे निकलने लगी।
जिसके बाद आस-पास के इलाके में अपरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस बाबत फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी रामाधार मुंडा ने बताया की पंप के समीप आग लगी थी जो काफी खतरनाक था. हालांकि टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।