क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के बगोदर में पूर्व मुखिया की कार पर अपराधियों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Share This News

गिरिडीह के बगोदर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाकपा माले नेता संतोष रजक की कार पर शुक्रवार को रात में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है।पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि वे क्षेत्र से लौटे थे और माहुरी स्थित घर के पास कार खड़ी थी।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकलने की चुनौती दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा कहा जा रहा था कि तुम भाकपा माले के बड़ा नेता बन गए हो तुम्हें सबक सिखा देंगे। जब वे घर से बाहर नहीं निकले तब अपराधियों ने उनकी कार में फायरिंग कर फरार हो गए। पूर्व मुखिया की पत्नी सविता देवी वर्तमान में जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत की मुखिया है।

हालांकि जिस समय कार पर गोलीबारी की गई उस समय कार में कोई नहीं था और कार घर के पास खड़ी थी। घटना की वजह से पूर्व मुखिया का परिवार खौफ में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। तीनों अपराधी नकाब लगाए थे।