Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में फिटनेस फैक्ट्री जिम का हुआ शुभारंभ, आधुनिक मशीनों से है सुसज्जित

Share This News

गिरिडीह के बरगंडा चौक स्थित श्री कृष्णा हाइट बिल्डिंग में अविष्कार डायग्नोस्टिक्स के बगल में फिटनेस फैक्ट्री जिम का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा किया गया।

उन्होंने जिम के संचालक रवि रंजन और पीयूष तिवारी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि गिरिडीह में इस प्रकार के आधुनिक मशीनों से सुसज्जित जिम की बहुत आवश्यकता थी। इसके माध्यम से नगर के लोग स्वस्थ लाभ लेते हुए अपने शरीर को सुदृढ़ रख पाएंगे।

जिम के संचालक रवि रंजन और पीयूष तिवारी ने बताया कि यह जिम आधुनिक उपकरणों से लैस है। हमारे जिम की विशेषता है कि यह जिम 24 घंटे 7 दिन खुला रहेगा। जिमर अपने समय के अनुसार जिम कर पाएंगे। कुशल और अनुभवी जिम ट्रेनर के देखरेख में ट्रेनिंग की सुविधा है। हमारा जिम आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें मोबाइल ऐप के द्वारा डाइट और ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध है। नए सदस्यों को रजिस्ट्रेशन में आकर्षक छूट की सुविधा है।

इस अवसर पर विवा फिटनेस के ब्रांड अम्बेसडोर सोनू कुमार डॉ. सी.के. सिंह, डॉ. मोहित, डॉ. पूजा, डॉ. समीर, राहुल बर्मन, देवेन तिवारी,निशांत अग्रवाल, श्रेयांश जैन, रोहित कुमार, संजीव सिंह गुड्डू, कुणाल सिंह, कवि राज, अमित विश्वा, आशुतोष तिवारी, राजीव तिवारी, नितिश जाना , अजीत मिश्रा, अशोक ओझा उपस्थित थे।

Exit mobile version