गिरिडीह। साइबर अपराधियों के खिलाफ कारवाई करते हुए एक बार फिर साइबर सेल की टीम ने पांच शातिरों को ठगी करते हुए रंगे हाथों दबोचा है। एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर इस बार साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला के गांडेय थाना क्षेत्र से पांच साइबर ठगों को ठगी करते हुए गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में शाहनवाज अंसारी, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार महथा, रंजीत चौधरी और प्रकाश कुमार वर्मा शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों में दो देवघर जिला के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले जबकि तीन अन्य गिरिडीह के तिसरी, बिरनी और हीरोडीह थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
पकड़े गए शातिरों के पास से 18 मोबाइल, 29 सिमकार्ड, 13 एटीएम, लैपटॉप, क्युआर कोड, पासबुक, पैनकार्ड सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गई है। इस संबंध में एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ऑनलाइन गेमिंग एप और just dial एप के माध्यम से लिंक भेज कर और इनक्वारी के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं। साथ ही ग्राहकों का आधार कार्ड, पासबुक समेत अन्य कागजात को धोखे से रख कर उसका उपयोग कर ठगी के पैसे को कमीशन लेकर प्रज्ञा केंद्र से निकलवाने का काम करते हैं।