गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश धर्म मनोरंजन

25 हज़ार दीयों की रौशनी से जगमग हुआ झंडा मैदान, गिरिडीह में दिखा अयोध्या सा नजारा, देखे ड्रोन कैमरे से ली गयी तस्वीरे

Share This News

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सोमवार की शाम गिरिडीह शहर जगमगा उठा. पूरे शहर में दीपोत्सव मनाया गया और शहर का नजारा दिवाली से कम नहीं था. इस शुभ अवसर पर हर सनातनी के घरों में दीप जलाए गए और घरों को रौशनी से सजाया गया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गिरिडीह झंडा मैदान में 25000 दीप जलाकर उत्सव की खुशियां मनाई गई.

पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी के सौजन्य से झंडा में 25000 दीप जलाकर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाया गया. सोमवार शाम ढलते ही झंडा मैदान में मंत्रोचार के बीच भगवान राम माता सीता माता जानकी और बजरंगबली की आराधना की गई. जिसके बाद दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया.

झंडा में जलते दीपक से स्वस्तिक, जय श्री राम और तरह तरह के फूलों की आकृति बना कर सजाया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया और इस ऐतिहासिक उत्सव में शामिल हुए. यहां भक्तों ने जलते दीपक की परिक्रमा की और भगवान राम की पूजा आराधना की.