पचम्बा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ किया फ्लैग मार्च, ट्रैफिक व्यवस्था सही रखने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Giridih Updates
Share This News
गिरिडीह की उप नगरी पचम्बा के थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने पुलिस बल के साथ पचम्बा बाज़ार में निकल कर फ्लैग मार्च किया।
थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि रोड के किनारे लगाने वाले ठेले खोमचे वाले दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि रोड या रोड के किनारे दुकान न लगाएं। साथ ही ऑटो और टोटो वालो को भी सचेत किया कि रोड पर जाम न लगाएं। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
बताया गया कि इस तरह जाम की स्थिति में एंबुलेंस पर सवार मरीज की जान जोखिम में पड़ जाता है। साथ ही बताया गया कि ट्रैफिक व्यवस्था सही रूप से गिरिडीह में पालन हो इसके लिए पुलिस सदैव मुस्तैद रहेगी। पचम्बा थाना प्रभारी के अलावे एसआई उमेश सिंह, एसआई अभिमन्यु प्रभारी , एस आई मिथुन राजा, एसआई इस्माइल मरांडी, एसआई अमिया मुंडा, एसआई राजीव कुमार, एसआई दाऊद बाड़ा के अलावे अन्य जवान उपस्थित थे।