गिरिडीह झारखण्ड

रामनवमी को लेकर गिरिडीह में निकाला गया फ्लैग मार्च, डीसी, एसपी समेत कई आलाधिकारी हुए शामिल

Share This News

रामनवमी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर मंगलवार की शाम गिरिडीह के अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी अमित रेणु, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी,

 

मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई प्रशासिनक और पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। अधिकारियों का काफिला सबसे पहले बड़ा चौक पहुंचा। जहां रामनवमी को लेकर तैयार किए जा रहे प्रशासनिक मंच के साथ मंदिर के आसपास बन रहे हिंदू संगठनों के मंच निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया।
इसके बाद डीसी और एसपी के साथ अधिकारियों और जवानों ने जिला मुख्यालय के हर संवनेदशील और अतिसंवेदनशील इलाके का भ्रमण किया।