Site icon GIRIDIH UPDATES

देवघर से शुरू हो सकती है दिल्ली, काेलकाता समेत अन्य जगहों के लिए फ्लाइट

Share This News
FacebookWhatsappTwitter
देवघर: स्पाइस जेट ने नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय क‌ो पत्र भेजकर कुछ शर्तों के साथ झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, काेलकाता, वाराणसी और पटना के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, एयर एशिया ने भी देवघर से मुंबई व बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करने की इच्छा जताई है।
कंपनी प्रबंधन की मंत्रालय स्तर पर बातचीत चल रही है। देवघर एयरपाेर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि अभी स्पाइस जेट ने नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय काे प्रस्ताव भेजा है, पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार और मंत्रालय को लेना है। वहीं एयर एशिया ने देवघर से विमान सेवा शुरू करने की पहल की है।
FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version