Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला स्तरीय चार दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

Share This News

पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के गिरिडीह स्टेडियम मैदान में बालक-बालिका मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता, गिरिडीह, झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव, जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान अधिकारियों ने प्रखंडों से चयनित होकर आये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि खेल से जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ने की सीख मिलती है। हमेशा जीत के लक्ष्य को लेकर खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया है। खिलाड़ियों को चाहिए कि टीम भावना के साथ खेले और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपने पंचायत का नाम रौशन करें। जिला खेल पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया।

आज का पहला मैच डुमरी एवं बगोदर के बीच खेला गया। जिसमें डुमरी की टीम एक गोल से विजेता घोषित हुई। दूसरा मैच धनवार एवं बिरनी के बीच खेला गया, जिसमें धनवार की टीम पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से विजेता हुई। तीसरा मैच तिसरी एवं गांवा के बीच खेला गया, जिसमें तिसरी की टीम 4-0 से विजेता हुई। चौथा मैच गिरिडीह और सरिया के बीच खेला गया, जिसमें गिरिडीह की टीम 2-1 से विजेता हुई। पांचवा मैच जमुआ और पीरटांड़ के बीच खेला गया, जिसमें पीरटांड़ की टीम विजेता हुई।

Exit mobile version