खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह कॉलेज में फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन

Share This News

विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग अंतरमहाविद्यालय दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 का उद्घाटन आज दिनांक 03.11.2022 को गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के खेल मैदान में हुआ। उद्घाटन मैच गिरिडीह कॉलेज,गिरिडीह और यू सेट हजारीबाग की टीम के बीच हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ए. एस. पी., गिरिडीह हरिश बिन जामां और विशिष्ट अतिथि श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय, गिरिडीह की प्राचार्या डॉ.मधुश्री सान्याल और लंगटा बाबा कॉलेज, मिर्जागंज के प्राचार्य डॉ.कमल नयन सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर और बॉल को मैदान बीच किक मारकर किया। इस अवसर पर श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय, गिरिडीह के प्रो.सुशील कुमार राय, प्रो.सुनील कुमार सिंह, डॉ.निवेदिता चौधरी, डॉ.प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ.अनुज कुमार, डॉ. जटाशंकर सिंह आदि कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। मेजबान गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के प्राचार्य श्री मिथिलेश कुमार, टूर्नामेंट के संयोजक डॉ.मृगेंद्र नारायण सिंह और पी. टी. आई. श्री जे. पी.नारायण ने सभी सम्मानित अतिथियों का यथोचित स्वागत सम्मान किया।

आरंभिक मैच गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह और यूसेट हजारीबाग के बीच हुआ जिसमें गिरिडीह कॉलेज की टीम ने 08 – 01 से बढ़त हासिल करते हुए जीत दर्ज की।
दूसरा मैच संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग और जुबली कॉलेज, भुरकुंडा के बीच हुआ, जिसमें संत कोलंबा कॉलेज ने 03- 00 से बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की।
तीसरा मैच जी. एम. इवनिंग कॉलेज और कर्णपुरा कॉलेज, कर्णपुरा की टीम के बीच हुआ। कर्णपुरा कॉलेज की टीम की अनुपस्थिति में जी. एम.इवनिंग कॉलेज को वॉकओवर मिला।

चौथा मैच अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग और चतरा कॉलेज, चतरा की टीम के बीच हुआ, जिसमें अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग की टीम ने 03 – 00 से जीत दर्ज की।
पांचवा मैच जे. एम.कॉलेज, भुरकुंडा और आदर्श कॉलेज, राजधनवार के बीच हुआ जिसमें जे. एम.कॉलेज, भुरकुंडा की टीम ने 05 – 00 से जीत दर्ज की।
छठा मैच एल. बी. कॉलेज, मिर्जागंज और स्नातकोत्तर विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीच हुआ जिसमें एल. बी.कॉलेज, मिर्जागंज ने 01 – 00 से जीत दर्ज की।