जोहार खतियानी स्थानीय नियोजन नीति की मांग पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो गिरिडीह जिले के जमुआ पहुंचे और 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन दौड़ में शामिल हुए।
मैराथन दौड़ जमुआ चौक शुरू होकर मिर्जागंज बाजार, परगोडीह, मिश्रडीह, खरगडीहा, जगन्नाथडीह, पोबी, पेटहंडी होते वापस जमुआ चौक पहुंचे।
इस दौरान काफी संख्या में युवा विभिन्न दलों को अलविदा कहते हुए जोहार खतियानी यात्रा में शामिल हुए और हेमंत सोरेन के 60 और 40 के फार्मूले का विरोध करते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाए।