गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सड़क निर्माण, चेताडीह स्थित एमसीएच में शिशु वार्ड का निर्माण और गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में भवनों के कायाकल्प को लेकर शिलान्यास किया। पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन, बांध और हरलाडीह पंचायतों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के मद से कुल 12 महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया। जिसके बाद चैताडीह मैटरनिटी हॉस्पिटल में डिसेबल्ड बच्चों के लिए एक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का शिलान्यास किया गया।
वहा के बाद गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में कॉलेज भवन के जीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास किया गया। तीनों स्थानों पर पूजा पाठ के बाद श्रीफल फोड़कर शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। इस बाबत सांसद श्री चौधरी ने कहा कि पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में सड़कों के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया। आने वाले वर्षों में और जहां भी सड़कों की कमियां है उसको चिन्हित कर नई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि गिरिडीह कॉलेज में भवनों का कायाकल्प कर कॉलेज की जो पुरानी पहचान है उसे प्रदान किया जाएगा।
विधायक श्री सोनू ने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। उच्च शिक्षा नीति को लेकर गिरिडीह कॉलेज के भावनो का कायाकल्प 1 साल के अंतर्गत पूरा कर लिया जाएगा। साथी यहां के विद्यार्थियों द्वारा आधारभूत संरचना को लेकर जो बातें कही गई है उसे भी एक साल के अंतर्गत पूरा करने का प्रयास रहेगा। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, अजीत सिंह पप्पू,आनंद मिश्रा,संजीव सिन्हा,गौरव कुमार, रॉकी सिंह सुमित कुमार टुन्ना सिंह,प्रदोष कुमार,अभय सिंह शाहनवाज अंसारी,बिनोद रजक,वीरेंद्र राम,संदीप तर्वे,संवेदक सुरेंद्र नारायण देव,रंजन सिंह,कॉलेज के बालेंदु शेखर त्रिपाठी,डॉ एमएन सिंह,प्रो. विनीता कुमारी समेत झामुमो व आजसू के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।