Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: लूटपाट मामले में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद

Share This News

गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोरियाटांड़ में बीते 16 नवंबर को मो. ताहिर अंसारी नामक युवक के साथ हुए लूटपाट मामले में गिरिडीह पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में नितेश कुमार सिंह, समसुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार सिंह और मो. सबा शामिल है। इन चारों अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त की गई अपाची मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड, दो प्रीपेड कार्ड, एक बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड भी बरामद किया है।

उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि बीते 16 नवंबर को मो. ताहिर अंसारी नामक युवक अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से अपने घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी बाइक को रोक कर उसे 75 हजार रुपये के साथ अन्य दस्तावेज आदि लूट लिया था। जिसके बाद ताहिर अंसारी ने अहिल्यापुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री शर्मा के निर्देश पर तुरंत ही एक छापेमारी दल का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस निरीक्षक गांडेय मो. कमाल खान, थाना प्रभारी अहिल्यापुर अमरजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो और ताराटांड़ और अहिल्यापुर के पुलिस जवानों को शामिल किया गया था।

Exit mobile version