Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस के पैर से कुचला चार दिन का नवजात, हुई मौत

Share This News

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोदिघी गांव में एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि एक घर मे छापेमारी कर आरोपी को पकड़ने गयी देवरी पुलिस की टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से चार दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात बच्चे की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संगम पाठक सह पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद नवजात की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। वहीं ग्रामीणों में बच्चे की मौत के बाद काफी आक्रोश है। 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो व इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।

Exit mobile version