गिरिडीह

शादी से चार दिन पहले प्रेमी संग फरार हुई युवती, परिजन पहुंचे थाने

Share This News

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती अपनी शादी से महज चार दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती की शादी 20 अप्रैल को तय थी और बारात के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं।

परिजन ने शादी की सभी खरीददारी भी पूरी कर ली थी, लेकिन बुधवार को युवती अचानक लापता हो गई। जब काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन बेंगाबाद थाना पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply