Site icon GIRIDIH UPDATES

पचम्बा से गिरिडीह तक फोर लेन सड़क का होगा निर्माण, गिरिडीह विधायक ने निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह वासियों को अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी. गिरिडीह की उप नगरी पचम्बा तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पचम्बा गिरिडीह फोर लेन सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.

इस अवसर पर पचम्बा स्थित नर्मदा मोड़ पर एक समारोह का आयोजन किया गया और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक के हाथों किया गया. बताया गया कि पचम्बा के कल्याणडीह से शहर के टावर चौक तक फोर लेन सड़क का निर्माण अतिशीघ्र होगा. फोर लेन सड़क के निर्माण होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और इस पथ पर यातायात सुगम हो जायेगा.

कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि वह जनहित के कार्यों को प्रमुखता से धरातल पर उतारने की निरंतर प्रयास में लगे हुए हैं. वह वैसे कामों पर फोकस कर रहे हैं जिसका दूरगामी लाभ और परिणाम है.

कहा कि पचम्बा से गिरिडीह लगभग पांच किलोमीटर की दूरी को तय करने में लोगों को जाम के कारण अक्सर परेशानी उठानी पड़ती थी. जिससे बहुत जल्द निजात मिल जायेगा. कहा कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया में आम।लोग भी सहयोग करें. मौके पर उन्होंने ने बताया कि बहुत जल्द ही पचम्बा के जरीडीह मौजा में सर जे सी बोस यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा और इसकी आधारशिला रखी भी जल्द ही रखी जायेगी.

Exit mobile version