गिरिडीह झारखण्ड

बराकर नदी में बालू उठाने गए चार ट्रैक्टर बहाव में फंसे, जलस्तर बढ़ता देख चालक और मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

Share This News

गिरिडीह। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इस बीच चार ट्रेक्टर भी बराकर नदी के बीच में जा फंसा है.

यह मामला जिले के मटरुखा से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. इसके बावजूद बालू का अवैध उठाव करने ट्रेक्टर लेकर मजदूर व ड्राइवर नदी के अंदर दाखिल हो गए.

अभी नदी के अंदर ट्रेक्टर को ले जाया ही गया था कि जलस्तर और भी बढ़ गया. जलस्तर के बढ़ता देख मजदूर और ड्राइवर तो किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन चारों ट्रेक्टर वहीं पर फंसा हुआ है. वहीं नदी के तट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.